उत्तराखण्डमुख्य समाचार

डीएम को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया

चम्पावत

राइंका लोहाघाट का डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे ने उन्हें ज्ञापन दिया। उन्होंने स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था, विद्यालय भवन का सौंदर्यीकरण, खेल मैदान में बेसहारा जानवरों के आतंक से निजात दिलाने, खेल मैदान के बाहर की पार्किंग स्थल फर्स डालकर चारदीवारी में बैठने के स्टेंड बनाने, बास्केट, वॉलीबॉल कोर्ट बनाने की मांग की। जिपं अध्यक्ष ज्योति राय ने स्कूल में सीसीटीवी लगाने की सराहना की। साथ ही आठ सीसीटीवी जिला पंचायत से लगाने की घोषणा की। यहां एसडीएम रिंकू बिष्ट, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, नवीन मुरारी, राजू गड़कोटी रहे।