उत्तर प्रदेश

यूपी बोर्ड में एनसीईआरटी की पुस्तकों से पढ़ाई

मेरठ

शासन ने प्रदेशभर के एडेड, राजकीय एवं वित्तविहीन इंटर कॉलेजों में केवल एनसीईआरटी की पुस्तकों से ही पढ़ाई कराने के निर्देश दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा नौ, दस, 11 और 12वीं में 34 विषयों के तहत 67 पुस्तकों के प्रकाशन के लिए मुद्रक तय कर दिए हैं। ये सभी किताबें सस्ती दरों पर मिलेंगी। शासन ने किताबों का मूल्य भी तय कर दिया है। शासन ने श्री कैला जी बुक्स आगरा, पीताम्बरा बुक्स झांसी और डायनामिक टेक्स्ट बुक्स झांसी को इन पुस्तकों के प्रकाशन एवं वितरण की जिम्मेदारी दी है। परिषद के अनुसार विद्यालय केवल एनसीईआरटी की पुस्तकों से ही पढ़ाई कराएं। यदि किसी विद्यालय में इनके अतिरिक्त किताब लगाई जाती हैं तो इसके लिए प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे। परिषद ने ऐसा करने पर दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।