उत्तर प्रदेश

अनुसूचित जाति व जनजाति के दसवीं पास अभ्यर्थी 18 जुलाई तक करें टेलरिंग व मेडिकल नर्सिंग आया मद में प्रशिक्षण हेतु आवेदन

अनुसूचित जाति व जनजाति के दसवीं पास अभ्यर्थी 18 जुलाई तक करें टेलरिंग व मेडिकल नर्सिंग आया मद में प्रशिक्षण हेतु आवेदनमेरठ 8 जुलाई (आरएनएस)। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केन्द्र मेरठ ने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए (सबप्लॉन ट्राइबल सबप्लान) प्रशिक्षण योजना संचालित की जा रही है। निर्धारित लक्ष्य के अंतर्गत 33 प्रतिशत महिलाएं अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ है। उक्त योजनान्तर्गत प्रथम/द्वितीय सत्र का प्रषिक्षण 04 माह की अवधि जिसमें क्रमष: एक माह का सैद्धांतिक तथा तीन माह का व्यवहारिक प्रषिक्षण) दिया जाना प्रस्तावित है। उन्होने बताया कि प्रषिक्षण के दौरान प्रत्येक प्रषिक्षार्थी को रू0 1250-00 प्रतिमाह छात्रवृत्ति (स्टाईपेंड) भी दी जायेगी। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण मद टेलरिंग एवं मेडिकल नर्सिंग आया है। उन्होने बताया कि उक्त प्रषिक्षण के लिए अनुसूचित जाति/जनजाति के दसवीं पास अभ्यर्थियों, जिनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 45 वर्ष हो, से दिनांक 18 जुलाई 2022 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। इच्छुक अभ्यथी्र विभागीय वेबसाईट  पर आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते है