देश

मोदी से भेंट कर जापानी कंपनियों के सीईओ हुए उनके मुरीद, भारत के भविष्य को बताया उज्जवल

नई दिल्ली

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने जापान की यात्रा पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने जापान के कई शीर्ष कारोबारियों से भेंट की। प्रधानमंत्री ने जापान की कंपनियों से भारत में निवेश के मौके तलाशने की अपील भी की। सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के चेयरमैन ने तो प्रधानमंत्री मोदी के काम की जमकर तारीफ भी कर दी।
सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के चेयरमैन एवं प्रेसिडेंट तोशिहिरो सुजुकी ने कहा कि पीएम मोदी जो सुधार कर रहे हैं, वे भारत को मॉडर्न लैंडस्केप में बदल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जापान की कंपनियां पीएम मोदी की आत्मनिर्भरता की मुहिम को सपोर्ट कर रही हैं। तोशिहिरो सुजुकी के अलावा प्रधानमंत्री ने सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के सीनियर एडवाइजर ओसामु सुजुकी, सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉरपोरेशन के बोर्ड डाइरेक्टर मासायोशी सॉन और यूनिक्लो के प्रेसिडेंट एवं सीईओ तादाशि यानाई से भी मुलाकात की।
सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉरपोरेशन के बोर्ड डाइरेक्टर मासायोशी सॉन ने भी पीएम मोदी और भारत की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, श्भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। हर रोज भारत में नए स्टार्टअप बन रहे हैं और नए यूनिकॉर्न तैयार हो रहे हैं। मुझे लगता है कि भारत का भविष्य उज्ज्वल है। प्रधानमंत्री मोदी भारत की सफलता के लिए प्रतिबद्ध हैं। वे स्टार्टअप्स और यूनिकॉर्न को सपोर्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही वे भारत को दुनिया में टेक का सेंटर बना रहे हैं। ओसामु सुजुकी से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने भारत से उनके जुड़ाव और उनके योगदानों को याद किया। उन्होंने भारत में ऑटो इंडस्ट्री को बदलने वाली भूमिका निभाने के लिए सुजुकी मोटर्स की सराहना भी की। पीएम मोदी ने ऑटोमोबाइल एवं ऑटो कम्पोनेंट सेक्टर में उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के आवेदन को चुने जाने पर भी खुशी व्यक्त की।
प्रधानमंत्री और ओसामु सुजुकी ने भारत में निवेश करने के मौकों पर भी चर्चा की। इस दौरान सस्टेनेबल ग्रोथ का लक्ष्य पाने के लिए भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल और बैटरी का प्रोडक्शन प्लांट लगाने व रिसाइक्लिंग सेंटर शुरू करने पर खास जोर रहा। उन्होंने जापान-इंडिया इंस्टीट्यूट्स ऑफ मैन्यूफैक्चरिंग और जैपनीज एंडोड कोर्सेज के जरिए स्किल डेवलपमेंट समेत भारत में स्थानीय इनोवेशन सिस्टम तैयार करने की रणनीतियों पर बातचीत की। यूनिक्लो के चेयरमैन, प्रेसिडेंट व सीईओ तादाशि यानाई ने पीएम मोदी से मिलने के बाद भारत की सराहना की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुलाकात के बाद बताया, श्तादाशि यानाई ने भारत के लोगों के अंदर उद्यम शुरू करने की भूख की सराहना की। पीएम मोदी ने उनसे पीएम-मित्र योजना में हिस्सा लेने को कहा, जो टेक्सटाइल सेक्टर को मजबूती प्रदान करने के लिए शुरू की गई है।श्