उत्तराखण्ड

मेले के लिए दुकानों के आवंटन में जनप्रतिनिधि पर अड़ंगा लगाए जाने का आरोप, भड़के ग्रामीण

विकासनगर

गंगभेवा बावड़ी में बैसाखी पर लगने वाले मेले के लिए दुकानों के आवंटन में जनप्रतिनिधि पर अड़ंगा लगाए जाने का आरोप लगाते हुए ढकरानी के ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार को प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बताया कि बावड़ी मेला स्थल का कुछ हिस्सा ढकरानी पंचायत और कुछ हिस्सा भीमावाला पंचायत में आता है। ढकरानी पंचायत की सीमा में पड़ने वाले हिस्से में मंगलवार को नीलामी प्रक्रिया के तहत दुकानों के लिए जगह आवंटित की गई। लेकिन भीमावाला पंचायत की सीमा में नीलामी प्रक्रिया संपन्न कराने से जनप्रतिनिधि की ओर से मना किया जा रहा है, जिससे दुकानों के लिए जगह का आवंटन नहीं हो पाया है। ग्रामीणों का आरोप है जनप्रतिनिधि की ओर से खुद ही दुकानें आवंटित करने का प्रयास किया जा रहा है, जो कि मेला समिति के नियमों के विरुद्ध है। कहा कि मंगलवार को तहसील प्रशासन के प्रतिनिधि की मौजूदगी में ढकरानी पंचायत की सीमा में नीलामी प्रक्रिया संपन्न कराई गई। अब भीमावाला के जनप्रतिनिधि की ओर से नीलामी प्रक्रिया शुरू नहीं कराने से मेला स्थल पर जगह की कमी पड़ जाएगी। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से दुकानों की जगह आवंटित करने के लिए जल्द नीलामी प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में रियाज, एंथोनी, साजिद, नौशाद, भूरा, अनिल चौधरी, साबिर, अंकित, राजू, संजय आदि शामिल रहे।