चम्पावत उपचुनाव के संदर्भ में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने ली बैठक
देहरादून,
चम्पावत उपचुनाव के संदर्भ में एक होटल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस अवसर पर जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी के चुनाव प्रचार की प्रक्रिया को गति देने के विषय में गहन विचार विमर्श किया गया और व्यापक रणनीति तैयार की गई। इस अवसर पर मतदाताओं से 31 मई को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए अनुरोध किया गया और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की भी अपील की गई। इस अवसर पर बैठक में पूर्व विधायक रणजीत रावत, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौंतेला, चम्पावत कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूरण सिंह कठैत, यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमितर भुल्लर, संगठन महामंत्री विजय सारस्वत व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।