टेक होम राशन का भुगतान नहीं मिलने पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने किया प्रदर्शन
देहरादून
टेक होम राशन का भुगतान नहीं करने से नाराज स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बुधवार को गांधी पार्क में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। नारी शक्ति स्वरूपा महिला प्रदेश संघठन की अध्यक्ष गीता मौर्या ने कहा कि एक साल से टेक होम राशन का भुगतान नहीं हुआ। यह काम अब सस्ता गल्ला विक्रेताओं को दिया जा रहा है। जिस कारण महिलाओं से रोजगार छिन जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने निर्णय वापस नहीं लिया तो आंदोलन तेज करेंगे। इस दौरान सचिव रीता नेगी, पूजा द्विवेदी, कोमल, फरजाना, रुचि, सुषमा आदि मौजूद थे।