देश

सिब्बल के बाद सपा ने जयंत चौधरी को बनाया राज्यसभा प्रत्याशी

लखनऊ

राज्यसभा में तीन सदस्य भेजने की तैयारी में लगी समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी को अपना संयुक्त प्रत्याशी बनाया है। माना जा रहा है कि कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल के बाद जयंत चौधरी को उच्च सदन भेजने का समाजवादी पार्टी का निर्णय 2024 के लोकसभा चुनाव को देखकर हुआ है। यूपी विधानसभा चुनाव में सपा के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी को उच्च सदन में भेजकर समाजवादी पार्टी सहयोगियों को बड़ा संदेश देने के प्रयास में है। माना जा रहा है कि जयंत चौधरी जल्दी ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे।