जीजीआईसी में मनाया गया प्रतिभा दिवस
अल्मोड़ा
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवानी दत्त तिवारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में प्रतिभा दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रधानाचार्य तनुजा जोशी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में कक्षा 6, 7 व 8 की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें छात्राओं ने मिलेटस मोटा अनाज आधारित पोस्टर व मॉडल तैयार किये गये। जिसमें बबीता आर्या, माही मैनाली, ऊषा आर्या क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान बनाने में सफल रहे। सोशल मीडिया के प्रभाव व दुष्प्रभाव आधारित वाद-विवाद प्रतियोगिता में सारा, समृद्धि पांडेय, पावनी साह, वैष्णवी पांडेय क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में प्रवक्ता डॉ. मंजू ने कवि सुमित्रानंदन पंत की जयंती विशेष पर उनके द्वारा लिखित एकमात्र कुमाऊंनी कविता बुरुश का काव्यपाठ किया। प्रधानाचार्य जोशी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए शैक्षिक कार्यक्रमों की जानकारी दी। यहां माया मेहरा, दीपा घुघत्याल, देवकी जोशी ,हेमा त्रिपाठी, सुरभि पंत आदि मौजूद रहे।