उत्तराखण्डमुख्य समाचार

सीईओ से मिलेगा समिति का शिष्टमंडल

अल्मोड़ा

सिविल एरिया को छावनी से पृथक कर रानीखेत-चिलियानौला नगर पालिका परिषद में शामिल करने की मांग को लेकर रानीखेत विकास संघर्ष समिति का आंदोलन जारी है। आंदोलन के तहत समिति के बैनर तले नागरिकों का धरना-प्रदर्शन शनिवार को 65वें दिन भी जारी रहा। धरने के दौरान सभीा में वक्ताओं ने छावनी परिषद के विकास कार्यों में गुणवत्ता में कमी का आरोप लगाया तथा गांधी पार्क में काफी समय से चल रहे निर्माण कार्य के पूर्ण नहीं होने पर नाराजगी जताई। निर्णय लिया गया कि इस संबंध में समिति का शिष्टमंडल मुख्य अधिशासी अधिकारी से मिलने के का निर्णय लिया। वहीं, मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। नागरिक क्षेत्र को कैंट से मुक्त कर नगर पालिका में शामिल किए जाने तक हर हाल में आंदोलन जारी रखने का संकल्प दोहराया गया। इस मौके पर विभिन्न संगठनों के सदस्य, वरिष्ठ नागरिक, कैंट बोर्ड के पूर्व सदस्य, व्यापा संघ पदाधिकारी, व्यापारी और नागरिक मौजूद रहे।