मोगली हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार। आकाश उर्फ मोगली हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी कमल उर्फ बाबा को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक महिला समेत दो आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि 30 जुलाई को झलकारी बस्ती निवासी आकाश उर्फ मोगली का शव रेलवे लाइन के किनारे पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके सिर पर कई घाव होने की बात सामने आई थी। सिर पर गहरी चोट लगने के चलते मौत होने की बात सामने आने पर मृतक की मां ने बेटे के चार दोस्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना की जांच में जुटी पुलिस को अहम सुराग मिले थे। पड़ताल में सामने आया था झलकारी बस्ती निवासी पेशे से शराब तस्कर महिला भगवती देवी की झोपड़ी में मृतक चोरी की नीयत से घुसा था, जिसे रंगे हाथों पकड़कर मुकेश चंदारिया निवासी मोहल्ला ब्रह्मपुरी और कमल उर्फ बाबा निवासी जेजे कॉलोनी रघुवीर नगर कोतवाली राजौरी गार्डन वेस्ट दिल्ली हाल निवासी ब्रह्मपुरी ने पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी थी। उसके बाद भगवती देवी की मदद से शव को रेलवे लाइन किनारे फेंककर दुर्घटना करार देने की कोशिश की थी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि महिला एवं मुकेश चंदेरिया को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन कमल उर्फ बाबा फरार चल रहा था। बताया कि आरोपी को रविवार को सूचना मिलने पर रोडवेज बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया।