परीक्षा परिणाम घोषित कराने की मांग को किया परीक्षा नियंत्रक का घेराव
श्रीनगर गढ़वाल
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में स्टूडेंट वाइस संगठन द्वारा छात्रों के सेमेस्टर परीक्षाओं के असाइनमेंट जमा होने के बावजूद परीक्षा परिणाम घोषित न होने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया। इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने परीक्षा परिणाम घोषित कराने की मांग को लेकर परीक्षा नियंत्रक का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने विवि प्रशासन पर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किए जाने का आरोप लगाया। इस दौरान छात्रों व परीक्षा नियंत्रक के बीच खूब नोक-झोंक भी हुई। प्रशासनिक भवन परिसर में घेराव व प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने कहा कि पूर्व में हुई सेमेस्टर परीक्षाओं के दौरान उन्होंने अपने असाइनमेंट विभागों में जमा करा दिए थे। जिन्हें विभाग की ओर से परीक्षा अनुभाग को भी भेज दिया गया था, बावजूद विवि प्रशासन ने उनका परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया। जिससे उनका भविष्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। कहा उक्त संदर्भ में जब वह परीक्षा नियंत्रक से मिलने गए थे उन्हें संतुष्ट किए बगैर बैक पेपर फार्म भरने को कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि समय पर असाइनमेंट जमाए कराए जाने के बाद भी उन पर ही गलती थोपी जा रही है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।