उत्तराखण्डमुख्य समाचार

गुरुकुल विवि में छात्रों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विवि के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग और बीटेक संकाय ने भारतीय भाषा उत्सव कार्यक्रम के तहत भाषाएं अनेक, भाव एक शीर्षक पर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसका उद्देश्य हिन्दी को कामकाज और बोलचाल में अधिक महत्व देना है। मुख्य वक्ता उत्तराखंड पुलिस में उपनिरीक्षक सिद्धान्त सिंह ने विचारों में सकारात्मकता, चरित्र निर्माण और अपनी भाषा के अधिक उपयोग पर जोर दिया। इस अवसर पर मुख्य संयोजक डॉ. शिवकुमार चौहान, डॉ. अजय मलिक, सह-संयोजक डॉ. कपिल मिश्रा, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार, अश्वनी कुमार, कुलदीप, राजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मुनेश, महेश कुमार आदि मौजूद रहे।