हरिद्वार में भूकंप के झटकों से सहमे लोग
हरिद्वार। धर्मनगरी में मंगलवार दोपहर के समय भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जिले में सभी स्थानों पर भूकंप की झटके महसूस होने पर लोग घरों से बाहर निकल आए। कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप से जिले में कहीं किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत ने बताया कि भूकंप के कारण किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं है। लोगों ने दो बार भूकंप के झटकों को महसूस किया था।