उत्तराखण्डमुख्य समाचार

मुस्कान फाउंडेशन के शिविर में 50 लोगों ने किया रक्तदान

हरिद्वार। मुस्कान फाउंडेशन संस्था के संस्थापक स्व.नीरज मलिक की पुण्यतिथि पर आयोजित शिविर में 50 लोगों ने रक्तदान किया। कनखल के हरेराम आश्रम में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में हिमालयन मेडिकल कालेज (जौलीग्रांट) के चिकित्सकों ने सहयोग दिया। इस मौके पर विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान, महामंडलेश्वर स्वामी कपिल‌ मुनि, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, मन्नू कुशवाहा, शिवांग वशिष्ठ, वासु चौहान, वसुन्धरा यादव, श्रुति ऐलन, नेहा मलिक‌, ललित मिगलानी, मदन कौशिक, योगी रजनीश, जगदीश लाल पाहवा, डॉ.विशाल गर्ग, जगदीश विरमानी, अविना शोहरी, डॉ. महक सिंह, विजय पाल बघेल, अरुण कुमार पाठक आदि मौजूद रहे।