उत्तराखण्ड

भीमा कोरेगांव केस के आरोपी वरवरा राव को सुप्रीम कोर्ट से राहत, अंतरिम जमानत की मियाद बढ़ाई

नई दिल्ली

भीमा कोरेगांव केस में आरोपी वरवरा राव को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। सर्वोच्च न्यायालय ने मेडिकल आधार पर उनकी अंतरिम जमानत को अगले आदेश तक बढ़ा दिया है।
बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि वह तेलुगु कवि और भीमा कोरेगांव-एल्गार परिषद मामले के आरोपी पी वरवर राव की अर्जी पर आज यानि मंगलवार को सुनवाई होनी थी जिसमें चिकित्सा आधार पर स्थायी जमानत की उनकी याचिका को खारिज करने के बंबई उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गयी थी।
00