उत्तराखण्डमुख्य समाचार

सरकार की कमियां जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान

ऋषिकेश

कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। परवादून जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने गुरुवार को नगर, ब्लॉक और मंडलम अध्यक्षों की बैठक बुलाकर चुनाव की तैयारियों पर मंथन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर लोगों को भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराने का आह्वान किया। दूनमार्ग स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार के 10 साल के कार्यकाल में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महिला उत्पीड़न के सिवाय कुछ नहीं हुआ। सेना में अग्निवीर योजना लागू कर सरकार ने युवाओं को छला है। कमियां छिपाने के लिए सरकार अब धर्म को राजनीति में ला रही है। अंकिता हत्याकांड जैसे मामले प्रदेश में कानून व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं। उन्होंने बैठक में कार्यकर्ताओं से इन सभी मुद्दों को जनता तक ले जाने को कहा। प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि देहरादून में 28 जनवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जनसभा होगी। इसमें जिले से सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस दौरान कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकर्ताओं से संवाद कर लोकसभा चुनाव में में जीत के लिए टिप्स देंगे। बेरोजगारी, अंकिता हत्याकांड, धर्म के नाम राजनीति और अग्निवीर योजना को लेकर वह सरकार को घरेंगे। इस मौके पर नगर अध्यक्ष राकेश सिंह मियां, जयेंद्र रमोला, ललित मोहन मिश्र, राजपाल खरोला, मदन मोहन शर्मा, सुधीर राय, विजयपाल सिंह रावत, मनोज गुसाईं, बीएस पयाल, बृजभूषण बहुगुणा, राजकुमार तलवाड़, सतवीर सिंह भंडारी, रूकम पोखरियाल, कमल बनर्जी, जितेंद्र पाल पाठी, बलदेव सिंह नेगी, श्रवण सेमवाल, आशीष शर्मा शैलेंद्र बिष्ट, राहुल रावत, त्रिलोकी नाथ तिवारी, शैलेन्द्र गुप्ता, प्यारेलाल जुगरान, ऋषि सिंघल, राधा रमोला, देवेंद्र प्रजापति, विजय लक्ष्मी शर्मा, मुकेश जाटव, हिमांशु जाटव, बर्फ सिंह पोखरियाल, मधु जोशी, कमलेश शर्मा, उमा ओबेरॉय, सरोज देवराडी, सावित्री देवी आदि मौजूद रहे।