अवैध कटान के आरोप में युवक गिरफ्तार
रुड़की
पशुओं को अवैध कटान के लिए लेकर जा रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने एक वाहन को रोककर तलाशी ली तो वाहन में एक जिंदा पशु और पशु कटान के उपकरण मिले। वाहन चालक सय्यद निवासी झबरेड़ा ने बताया कि बाहर से पशु खरीदकर शोएब निवासी सिरचंदी के यहां कटान करते हैं।