उत्तराखण्डमुख्य समाचार

राष्ट्रीय मतदाता दिवस: रैली से आम जनता को मतदान के लिए जागरूक किया

विकासनगर

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पछुवादून के शिक्षण संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्र-छात्राओं ने रैली के माध्यम से जनता को मतदान के लिए जागरूक किया, जबकि कई जगहों पर निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता और संगोष्ठियां आयोजित की गईं। वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में एनएसएस एवं निर्वाचन साक्षरता क्लब के छात्रों ने 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं में चुनावी प्रक्रिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए निकाली रैली। प्राचार्य प्रो. जीआर सेमवाल ने प्राध्यापकों, कर्मचारियों, छात्र- छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई। इसके बाद कॉलेज परिसर से लेकर यमुना बैराज स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा तक स्वच्छता अभियान चलाकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। प्राचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस न केवल युवाओं को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है बल्कि इस तथ्य पर भी ध्यान केंद्रित करता है कि वोट देने का अधिकार एक बुनियादी अधिकार है। इस दौरान डॉ. राजकुमारी चौहान, बृजेश तिवारी, मंजू रावत, अनुराग, पवन परासर आदि मौजूद रहे।