उत्तराखण्डमुख्य समाचार

शोरूम से दो लाख की रकम लेकर फरार महिलाएं चिन्हित

हरिद्वार

सर्राफा शोरूम से एक ग्राहक की दो लाख की रकम ले उड़ी टप्पेबाज महिलाओं को ज्वालापुर पुलिस ने चिन्हित कर लेने का दावा किया है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पिछले दिनों सर्राफा बाजार में एक ज्वैलर्स की दुकान पर श्रवण कुमार निवासी इंद्रलोक कालोनी सिडकुल जेवरात खरीदने आए थे। उनके बैग में दो लाख की रकम थी। इसी दौरान जब वह जेवरात देखने में व्यस्त थे, तब उनका बैग चोरी कर लिया गया था। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर सामने आया था कि एक महिला उनका बैग ले गई है। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ था। सूत्रों की माने तो वारदात को अंजाम देने में एक नही बल्कि दो महिलाएं शामिल थीं। शुक्रवार को पीड़ित पक्ष की शिकायत इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।