400 मीटर दौड़ में प्रियंका सेमवाल व जोनी कश्यप ने मारी बाजी
हरिद्वार
एस.एम.जे.एन.कॉलेज में आयोजित वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तीसरे दिन छात्रा वर्ग की 400 मीटर दौड़ में बी.ए. प्रथम की प्रियंका सेमवाल ने प्रथम, बी.कॉम. प्रथम सेमस्टर की प्राची बिष्ट ने द्वितीय तथा बी.ए. षष्टम सेमस्टर की मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग की 400 मीटर दौड़ में बी.एससी. प्रथम सेमस्टर के जोनी कश्यप ने प्रथम, बी.कॉम. द्वितीय सेमस्टर के गणेश वर्मा ने द्वितीय तथा एम.कॉम. चतुर्थ सेमस्टर के मोहित कुमार सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कॉलेज के मुख्य खेलकूद अधीक्षक डा.तेजवीर सिंह तोमर ने बताया कि ऊँची कूद (छात्रा वर्ग) में बी.ए. प्रथम की प्रियंका सेमवाल ने प्रथम, बी.कॉम. प्रथम की तनीषा शर्मा ने द्वितीय तथा बी.कॉम. प्रथम की कुमकुम जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक (छात्र वर्ग) प्रतियोगिता में बी.ए. प्रथम के आशीष ने प्रथम, बी.ए. प्रथम के आशीष भण्डारी ने द्वितीय तथा बी.एससी. प्रथम के राहुल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में मुख्य खेलकूद अधीक्षक डा.तेजवीर सिंह तोमर तथा खेलकूद अधीक्षक डा.सुषमा नयाल, विनय थपलियाल, प्रशिक्षक योगेश कुमार ‘रवि’, राजेश मिश्रा, अंकुर चौहान, मधुर अनेजा, उत्सव आनन्द के सक्रिय सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.
प्रतियोगिताओं में निर्णायक मण्डल की भूमिका का निवर्हन डा.सरस्वती पाठक, डा.संजय कुमार माहेश्वरी, डा.जे.सी. आर्य, डा.नलिनी जैन, डा.आशा शर्मा, डा.मोना शर्मा, डा.रेनू सिंह, श्रीमती रीचा मिनोचा, विवेक मित्तल, श्रीमती रिंकल गोयल, वैभव बत्रा, डा.सुगन्धा वर्मा, डा.पूर्णिमा सुन्दरियाल, आस्था आनन्द, श्रीमती कविता छाबड़ा, डा.पुनीता शर्मा, डा.रजनी सिंघल, दिव्यांश शर्मा, प्रज्ञा जोशी, पदमावती तनेजा, डा.शिव कुमार चौहान, डा.मनोज सोही, डा.लता शर्मा, अंकित अग्रवाल, मोहन चन्द पाण्डेय आदि का सहयोग रहा।