चाइनीज मांझे की चपेट में आने से 13 घायल
हरिद्वार
वसंत पंचमी के दिन हरिद्वार में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर कई लोग घायल हो गए। चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हुए करीब 13 लोग मेला अस्पताल स्थित इमरजेंसी में पहुंचे। जिसमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हरिद्वार से 26 जनवरी को वसंत पंचमी पर सुबह से ही पतंगबाजी शुरू हो गई थी, लेकिन तमाम प्रतिबंध के बाद भी चाइनीज मांझे का प्रयोग पतंग को उड़ाने में किया गया। जिसके चलते कई राहगीर घायल हो गए। पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने वाले बच्चे भी जख्मी हो गए। मेला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में बैठे डॉ. अनस ने बताया कि जिस वसंत पंचमी पर इमरजेंसी कक्ष में सुबह के समय दस लोग चाइनीज मांझे से घायल होकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे। शाम की शिफ्ट में तीन लोग चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल होकर इमरजेंसी कक्ष में इलाज के लिए पहुंचे। उन्होंने बताया कि तीन लोगों की हालत गंभीर है।