उत्तराखण्डमुख्य समाचार

पूर्व सीएम और सांसद ने पुलिस परेड की सलामी ली

हरिद्वार

पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने 74 वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन रोशनाबाद में आयोजित पुलिस परेड की सलामी ली। उन्होंने ध्वजारोहरण कर परेड का निरीक्षण किया। उधर, एडीएम ने कलक्ट्रेट और कैंप कार्यालय में झंडारोहण किया और कर्मचारियों को भारतीय गणतंत्र का संकल्प याद दिलाया। इस मौके पर ‘निशंक का रोशनाबाद पहुंचने पर स्वागत और अभिनन्दन किया गया। परेड कमांडर मनोज ठाकुर के नेतृत्व में कदम ताल मिलाते हुए परेड का संचालन हुआ। इसमें सबसे आगे यातायात पुलिस की टुकड़ी, उसके बाद क्रमशः सशस्त्र पुलिस, महिला पीएसी, नागरिक पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड तथा पीआरडी की टुकड़ी थी। इनके पीछे इण्टरसेप्टर, मोबाइल फोरेंसिक वेन, डॉग स्क्वाइड, बम निरोधक दस्ता, पुलिस कण्ट्रोल रूम, क्राउंड कंट्रोल टीम, अग्निशमन एवं आपात सेवा, जल पुलिस तथा दंगा नियंत्रण वज्र वाहन का दस्ता चल रहा था। डॉ. निशंक ने कहा कि आज एक ऐसा अवसर है, जब हमें देश की आजादी के बारे में पीछे क्या हुआ था, भारत सदियों तक क्यों गुलाम रहा, के बारे में भी सोचने का दिन है। उन्होंने इस मौके पर देश को आजाद कराने में जिन वीर सपूतों-सुभाष चन्द्र बोस, चन्द्र शेखर आजाद, वीर भगत सिंह, झांसी की रानी, बीर चन्द्र सिंह गढ़वाली आदि ज्ञात-अज्ञात सपूतों ने स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, उनके त्याग, संघर्ष, बलिदान पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए, उन्हें नमन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नरेश चौधरी ने किया। इस मौके पर एसएसपी अजय सिंह, सीडीओ प्रतीक जैन, पीएल शाह, उत्तम सिंह, एसडीएम पूरण सिंह राणा, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, बृजेश कुमार तिवारी आदि शामिल रहे।