तहसील दिवस में 18 शिकायतें दर्ज, आठ का निस्तारण
बागेश्वर
दुग-नाकुरी में आयोजित तहसील दिवस में 18 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिसमें से आठ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस दौरान सड़क, सिंचाई, बिजली और राशन कार्ड की अधिक शिकायतें आईं। डीएम ने कहा कि जिन समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है उन्हें अधिकारियों को सौंपा जाएगा। मंगलवार को जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी समस्याओं का समबद्धता एवं प्राथमिकता से निस्तारण करें और फरियादियों को भी अवगत कराएं। साथ ही उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को रोस्टर के अनुसार ग्राम सभाओं में खुली बैठकें करने और जो विभाग नहीं आता उसकी सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सभी विभागों को दो लाख तक के मरम्मत कार्य कार्यदायी संस्थाओं के माध्यम से 10 दिन के भीतर अनिवार्य रूप से भेजने करे कहा। इस दौरान पुष्पा देवी, बंसती देवी, पार्वती देवी और किशन राम निवासी गडेरा ने गोशाला और शौचालय समेत अन्य समस्याएं रखीं। मंगल सिंह निवासी बाफिलागांव ने जाजरी के पहेलिया मंदिर के पास सोलर पंप लगाने और बाफिलागांव में शौचालय निर्माण कराने, सलीगांव के ग्रामीणों ने गांव में पेयजल उपलब्ध कराने, ग्राम प्रधान उमा देवी ने क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा कार्य काराए जाने, ग्राम प्रधान रंगदेव ने पंचायत भवन बनाने, हीरा देवी निवासी गडेरा ने राशन कार्ड बनाने की मांग रखी। यहां एडीएम चंद्र सिंह इमलाल, एसडीएम हरगिरि, गरुड़ राजकुमार पांडे, डीडीओ संगीता आर्या, सीईओ जीएस सोन, डीएसओ मनोज बर्मन आदि रहे।