क्षेत्राधिकारी परवेज अली ने पुलिस थानों का किया निरीक्षण
पिथौरागढ़
क्षेत्राधिकारी परवेज अली ने थाना कनालीछीना व कोतवाली जौलजीबी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थानों से हिस्ट्रीशीटरों के संबंध में जानकारी ली एवं लंबित मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। वहीं थानों में रखे गए आपदा उपकरणों व आर्म्स एम्युनेशन का भी निरीक्षण किया और उनके उचित रखरखाव किए जाने हेतु निर्देशित किया। वहीं आम जनमानस को नशा मुक्ति,साइबर अपराधों एवं सड़क सुरक्षा की जानकारी दी।