उत्तराखण्डमुख्य समाचार

दुर्घटना में घायल बुजुर्ग महिला जॉलीग्रांट रेफर

रुड़की

सड़क किनारे खड़ी होकर सवारी गाड़ी का इंतजार कर रही महिला को बाइक ने टक्कर मार दी। घायल महिला को जौलीग्रांट अस्पताल में रेफर किया गया है। महिला के बेटे ने इसका मुकदमा दर्ज कराया है। पथरी थाने के फूलगढ़ की चंदो देवी (54) सुल्तानपुर में संतसंग में शामिल होने के बाद सड़क किनारे गाड़ी का इंतजार कर रही थी। तभी अनियंत्रित बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद अपनी बाइक उठाकर आरोपी भाग गया। सत्संग में आए दूसरे लोगों ने घायल महिला को अस्पताल भेजा। इसके बाद परिजन उसे हरिद्वार ले गए। डॉक्टरों ने उसे जौलीग्रांट रेफर कर दिया। जौलीग्रांट के डॉक्टरों ने उसके पैर की हड्डी में फ्रैक्चर बताया है। सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने बताया कि महिला के बेटे मदनपाल की ओर से बाइक चालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है।