उत्तराखण्डमुख्य समाचार

विधायक ममता राकेश ने किया संकुल स्तरीय खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ

रुड़की

ब्लॉक क्षेत्र के बहाबलपुर में दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ प्रभु ग्रीन विले चिल्ड्रेन एकेडमी के खेल परिसर में हुआ। इसका उद्घाटन  विधायक ममता राकेश ने किया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के लिए खेल भी जरूरी हैं। कहा कि छात्र-छात्राओं को खेलों में बढ़-चढ़कर प्रतिभा करना चाहिए। इस अवसर पर संकुल खेल संयोजक सत्यपाल शर्मा, सह संयोजक मोनिका गुप्ता, संकुल प्रभारी अवधेश वर्मा, अमित कुमार, गजेन्द्र सिह, विनोद कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, अनुज कुमार, रीना, मुकेश, रितुराज आदि मौजू रहे।