उत्तराखण्डमुख्य समाचार

प्रधानमंत्री बढ़ा रहे हैं छात्र छात्राओं का आत्मविश्वास: डॉ. विशाल गर्ग

हरिद्वार

पन्ना लाल भल्ला इंटर कालेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का बड़ी स्क्रीन लगाकर प्रसारण किया गया। इस दौरान भाजपा नेता डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि दसवीं एवं बारहवीं कक्षाओं के बच्चे तनाव का सामना परीक्षा के दौरान करते हैं। प्रत्येक चुनौती का सामना करने के लिए देश के प्रधानमंत्री छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ा रहे हैं। विशाल गर्ग ने कहा कि समय समय पर देश के प्रधानमंत्री देश की जनता का मार्गदर्शन करते चले आ रहे हैं। स्कूली बच्चों की परीक्षा पे चर्चा अवश्य ही छात्राओं का मार्गदर्शन करेगी। भल्ला इंटर कालेज में सीधे लाइव चर्चा को छात्र-छात्राओं ने सुनकर अपने मन की जिज्ञासा को सामने रखा। प्रधानाचार्य ओपी गोनियाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षार्थियों के आत्म्विश्वास में बढ़ोतरी कर रहे हैं। परीक्षा पे चर्चा नितांत जरूरी है। अवश्य ही परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा पे चर्चा का लाभ प्राप्त होगा। कठिन मेहनत व परिश्रम से ही उच्च मुकाम पाया जा सकता है। इस अवसर पर विक्रम सिंह नाचीज, विशाल उपाध्याय, अंकित आदि मौजूद रहे।