उत्तराखण्डमुख्य समाचार

पटवारी भर्ती परीक्षा प्रकरण में रिटायर शिक्षक गिरफ्तार

हरिद्वार

पटवारी भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक प्रकरण में गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। एसआईटी ने अब लक्सर के रहने वाले रिटायर शिक्षक को गिरफ्तार करते हुए दो लाख की रकम, अभ्यर्थियों के चेक बरामद किए हैं। अब तक कुल 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिला पुलिस कार्यालय सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस रिमांड पर मुख्य आरोपी लोकसेवा आयोग के निलंबित अनुभाग अधिकारी, पॉलीटेक्निक शिक्षक राजपाल, उसके भतीजे संजीव दुबे ने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए थे। उन्होंने बताया कि एक आरोपी रिटायर शिक्षक अभयराम निवासी पीतपुर लक्सर की भी भूमिका सामने आई। अपने एक परिचित की मदद से रिटायर शिक्षक की मुलाकात राजपाल से हुई थी। उसके बाद करीब छह अभ्यर्थियों को लेकर वह बिहारीगढ़ सहारनपुर के रिजॉर्ट में लेकर पहुंचा था। उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से दो लाख रुपये की रकम, सिक्योरिटी के लिए अभ्यर्थियों से लिए गए चेक बरामद हुए हैं। आरोपी को देहरादून स्थित भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।