नारायणा में बुलडोजर प्रभावितों से मुलाकात करेगी कांग्रेस डेलीगेशन
नई दिल्ली
दिल्ली में निगम अपना अतिक्रमण अभियान चला रहा है और अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई भी कर रहा है। बीते दिनों नारायणा क्षेत्र में निगम द्वारा हुई अतिक्रमण कि कार्रवाई के बाद अब कांग्रेस का एक प्रीतिनिधिमंडल शुक्रवार को मौके पर जाएगा और लोगों से मुलाकात करेगा। कांग्रेस के डेलीगेशन में प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी सहित कांग्रेस वरिष्ठ नेता अजय माकन, रमाकांत गोस्वामी, मुदित अग्रवाल व अन्य नेता शामिल रहेंगे। यह सभी सी -136 नारायणा इंडस्ट्रीयल एरिया फेज 1 पहुंचेंगे। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि, दिल्ली में राजेन्द्र नगर विधानसभा के उपचुनाव की 23 जून की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी ने अपना मौकापरस्ती और अवसरवादी रवैया अख्तियार करते हुए नारायणा क्षेत्र में भाजपा द्वारा बुलडोजर चलाए जाने के बाद उन लोगों की सहायता करने की घोषणा की है जिनके मकान और दुकान तोड़ दी गई थी। उपचुनाव की घोषणा के बाद भी आम आदमी पार्टी राजेन्द्र नगर की मूल क्षेत्रीय समस्याओं पानी और सीवर पर ध्यान केन्द्रित नहीं करते हुए भाजपा द्वारा बुलडोजर प्रभावितों की सहायता की बात करके झूठी सहानुभूति बटोरना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि, आम आदमी पार्टी यदि बुलडोजर प्रभावितों की मदद ही करना चाहती है तो पहले दिल्ली सरकार ने अपने ही विभाग द्वारा बुलडोजर चलाने के बाद संगम विहार, ईस्ट लक्ष्मी मार्केट में गरीब के मकानों को तोड़ा और यहां तक कि केजरीवाल ने अपनी नई दिल्ली विधानसभा में भी उजाड़ी गई झुग्गी झोपड़ियों के निवासियों की सहायता आज तक नहीं की।