ग्रामीणों ने खाली बर्तनों के साथ किया प्रदर्शन
विकासनगर
नगर क्षेत्र से सटी बादामावाला पंचायत में पिछले बीस दिनों से पेयजल किल्लत होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर पेयजल संकट से निजात दिलाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि हालात ऐसे हो चुके हैं कि घर के जरूरी कामों के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है। ऐसे उन्हें पानी के लिए करीब चार से पांच किलोमीटर दूर से व्यवस्था करनी पड़ रही है। गर्मी के मौसम में पेयजल संकट खड़ा होने ग्रामीणों में आक्रोश है। सोमवार को ग्रामीणों ने खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन कर प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बीस दिन पहले नलकूप की मोटर में खराबी आ गई थी, जिससे पानी की आपूर्ति ठप हो गई। इसके साथ ही बस्ती में लगे एकमात्र हैंडपंप से भी पानी नहीं आ रहा है। ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए सिंचाई की गूल पर निर्भर होना पड़ रहा है। गर्मी बढ़ने के साथ ही घरों में पानी की खपत भी बढ़ जाती है। लेकिन बादामावाला पंचायत में करीब दो सौ परिवारों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। जल संस्थान अधिकारी नलकूप की खराब पड़ी मोटर ठीक नहीं कर रहे हैं और न ही हैंडपंप पर मोटर लगाकर पानी मुहैया करा रहे हैं। बताया कि जल संस्थान अधिकारियों को टैंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति करने के लिए कहा गया, लेकिन पिछले पंद्रह दिनों से बस्ती में टैंकर भी नहीं भेजा गया है। जिससे ग्रामीण भीषण गर्मी में चार से पांच किमी दूर से पीने के पानी की व्यवस्था करने को मजबूर हो गए हैं। जिन परिवारों के बुजुर्ग अकेले रहते हैं उन्हें पीने के पानी के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने गांव में जल्द पेयजल मुहैया कराने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में उप प्रधान रोहित चौहान, संदीप कुमार, बसंती, कमला, लक्ष्मी देवी, आरती, पूनम, रमेश चंद्र, अरविंद, शुभम, राकेश आदि शामिल रहे।