मनोरंजन

रोडीज-18 में तलशानियां समेत कई नए चेहरे

रोडीज 18 में जहां साउंडस मौफकिर जैसे इंटरनेशनल कंटेस्टेंट हैं, वहीं साक्षी शर्मा जैसे पंजाब के गुरदासपुर की पुलिस ऑफिसर भी हैं। साथ ही, नंदिनी जी उर्फ नंदू भी इसमें शामिल हैं, जो एक फुटबॉलर और डांसर हैं। जसवंत बोपन्ना बेंगलुरु से हैं। जसवंत एक डांसर, फिटनेस फ्रीक, मॉडल और फाइनेंस के स्टूडेंट हैं। वे रोडीज में अपना टैलेंट और क्षमता दिखाएंगे। वे एक्टर बनने की इच्छा रखते हैं। साउंडस मौफकिर एक इंटरनेशनल कंटेस्टेंट हैं। वे मोरक्को से हैं। वे भारत में रहती हैं और एक फाइनेंशियल एनालिस्ट, मॉडल और एक्ट्रेस हैं। साउंडस का कहना है कि रोडीज उसे और ज्यादा एक्सपोजर देगा। वे अपने सपनों का पीछा करने में कभी देर नहीं करतीं। उन्हें बहुत जल्दी गुस्सा आता है। सिमी तलसानिया मुंबई की एक साइकोलॉजिस्ट और डांसर हैं। सिमी ने पहले टास्क में तीखे और मसालेदार बर्गर खाकर अपनी फाइटिंग स्पिरिट की झलक दी थी। अंगद बावा चंडीगढ़ के इंजीनियर हैं। उनका पूरा परिवार आर्मी में है। वे विश्वास करते हैं कि भाग्य बहादुरों का साथ देता है। उनकी ताकत और कमजोरियां उनके इमोशंस हैं। केरल मूल के सिद्धार्थ को डांस करना पसंद है और वे एक्टर बनना चाहते हैं। वे ताइक्वांडो भी जानते हैं।