उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड में जल्द लागू की जाए समान नागरिक संहिता-सुरेंद्र जैन

हरिद्वार

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंटवार्ता कर प्रदेश में जल्द से जल्द समान नागरिक संहिता कानून लागू करने मांग की है। विश्व हिंदू परिषद के एक विशिष्ट प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन के नेतृत्व में देहरादून मे मुख्यमंत्री आवास पर पुष्कर सिंह धामी से भेंटवार्ता की। भेंट के दौरान सुरेंद्र जैन ने उत्तराखंड के ज्वलंत विषयों पर चर्चा करते समय समान नागरिक संहिता को प्रदेश में अविलंब लागू करने की मांग की। सुरेंद्र जैन ने उत्तराखंड में लगातार बढ़ती अनियंत्रित आबादी के कारण प्रदेश की भौगोलिक परिवर्तन की परिस्तिथियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सीमांत प्रांत होने के कारण उक्त भौगोलिक परिवर्तन से उत्तराखंड की सीमाए एवं क्षेत्र असुरक्षित हो सकता हैै। उन्होंने धर्म विशेष के लोगों द्वारा खुले में धार्मिक क्रियाकलाप करने तथा हरिद्वार के हरकी पैड़ी क्षेत्र में गैर हिंदुओं की बढ़ती सक्रियता पर चिंता व्यक्त करते हुए उचित कदम उठाने की मांग भी की। विश्व हिंदू परिषद के विशिष्ट प्रतिनिधि मंडल में सुरेंद्र जैन के साथ अभिषेक आत्रे राष्ट्रीय सह संयोजक, लीगल सेल, विश्व हिंदू परिषद एवं अजय कुमार प्रांत संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।