मनोरंजन

सोशल मीडिया पर हर तरफ हो रही है सुष्मिता के लुक्स की चर्चा, गोल्डन ड्रेस ने फैंस को किया कायल

सुष्मिता सेन एक दमदार शख्सियत होने के साथ एक शानदार अभिनेत्री और मॉडल में से एक कही जाती है. सुष्मिता की खूबसूरती से लेकर उनकी फिटनेस तक, सुष्मिता का हर अंदाज फैंस के दिलों को जीतने का काम करता है. सुष्मिता सेन ने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी सुपर गॉर्जियस फोटोज साझा की हैं, जिन्हें देखकर आप भी वाह…बोलने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.
गोल्डन ड्रेस में सुष्मिता का ग्लैमरस अंदाज, सुष्मिता सेन लेटेस्ट फोटोज में गोल्डन कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस में दिखाई दे रही है. अभिनेत्री की हाई हील्स उनके लुक में ग्लैमर का तडक़ा भी एड कर चुकी है. गोल्डन ड्रेस में सुष्मिता की ग्लैमरस फोटोज उनके फोटोशूट के समय की कही जा रही है. ग्लोइंग मेकअप और ओपन सॉफ्ट कर्ली हेयर्स में सुष्मिता के लुक की जितनी तारीफ करें कम ही होने वाली है.
सुष्मिता फोटोशूट की फोटोज में फुल ऑन एटीट्यूड और कॉन्फिडेंट के साथ पोज देती हुई दिखाई दें रही है. सुष्मिता का लुक सुपर क्लासी और स्टनिंग है. थाई-हाई स्लिट ड्रेस में अभिनेत्री अपना टोंड फिगर फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही है. अभिनेत्री की फोटोज पर लाखों लाइक्स भी मिल चुके है. फैंस कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.  फैंस व्हाट ए वुमन, ब्यूटी विथ ग्रेस , डीवा लिखकर एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं. लेकिन इन सब में सबसे खास रिएक्शन सुष्मिता की भाभी चारू असोपा का भी है. चारू ने एक्ट्रेस की तस्वीर पर ब्यूटीफुल कमेंट किया है. सुष्मिता की ये ग्लैमरस तस्वीरें इंटरनेट पर चर्चाओं में बनी हुई है. एक्ट्रेस के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है.