उत्तराखण्ड

वादकारियों का हित सर्वोपरी होना चाहिए: गर्ग 

विकासनगर

पछुवादून बार एसोसिएशन ने अपर जिला न्यायालय ढकरानी विकासनगर में नवनियुक्त अपर जिला जज राहुल गर्ग, परिवार न्यायाधीश कुलदीप शर्मा और न्यायिक अधिकारियों का स्वागत किया। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए अपर जिला जल राहुल गर्ग ने कहा कि वादकारियों का हित सर्वोपरी होना चाहिए। जिनके हितों की रक्षा के लिए बार और बेंच मिलकर काम करेंगे। पछुवादून बार एसोसिएशन की ओर से सोमवार को हॉल में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित अपर जिला जज राहुल गर्ग और परिवार न्यायाधीश कुलदीप शर्मा और न्यायिक अधिकारियों का स्वागत किया गया। अपर जिला जज राहुल गर्ग ने कहा कि बार और बेंच एक दूसरे के पूरक है। बार और बेंच के बीच आपसी सहयोग के बिना कोई कार्य किया जाना संभव नहीं है। इसलिए दोनों को आपस में एक दूसरे का सहयोग कर काम करना होगा। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज शर्मा ने नवनियुक्त जजों को बार एसोसिएशन की ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। कहा कि जनहित और वादकारियों के हितों की रक्षा के लिए बार एसोसिएशन हमेशा बेंच के साथ मिलकर काम करेगी। परिवार न्यायाधीश कुलदीप शर्मा ने कहा कि वादकारियों का हित हमेशा सर्वोपरि होना चाहिए। कहा कि वादकारियों को त्वरित और सस्ता न्याय मिलना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन बार एसोसिएशन के सचिव वैभव त्यागी ने किया। कार्यक्रम में बार कउंसिंल ऑफ उत्तराखंड के पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र मित्तल, एडवोकेट भारत मूर्ति गुप्ता, त्रिलोक सिंह राजपूत, अजब सिंह तोमर, प्रतिमा, बबीता शर्मा, अनिल कांडपाल आदि शामिल रहे।