सपना वाल्मीकि रानी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित
रुड़की
पनियाला निवासी निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य सपना वाल्मीकि को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आयोजित कार्यक्रम में रानी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। कहा कि सपना वाल्मीकि की ओर से किए गए कार्य सराहनीय है। हिन्दी नववर्ष के उपलक्ष में साक्षी वेल्फेयर ट्रस्ट मुजफ्फरनगर ने राम टील्ला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सांसद मुजफ्फरनगर संजीव बालियान ने हरिद्वार की निवर्तमान जिपं सदस्य सपना वाल्मीकि को ट्रस्ट द्वारा चयनित रानी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित किया। सपना को यह पुरस्कार अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों और महिला जनप्रतिनिधि के रूप में समाजहित में उत्कृष्ट कार्य किए जाने के लिए दिया गया।
कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर विधायक व राज्यमंत्री कपिल अग्रवाल, खतौली विधायक विक्रम सैनी, कार्यक्रम संयोजक शालू सैनी, राजू सैनी, और लमनोज सैनी आदि