Uncategorized

पर्यावरण मित्रों ने सीएम का आभार जताया 

चम्पावत

पर्यावरण मित्रों ने वेतन बढ़ने पर सीएम पुष्कर धामी का आभार जताया। उन्होनें इस मौके पर मिष्ठान वितरित किया। शनिवार को देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सतीश कुमार के नेतृत्व में पर्यावरण मित्रों ने वेतन बढ़ाए जाने पर खुशी जताई है। महामंत्री सतीश ने बताया कि पर्यावरण मित्र बहुत कम वेतन में कार्य करते थे। पर्यावरण मित्रों को प्रतिदिन 275 रूपये मिलता था। लेकिन अब मुख्यमंत्री ने वेतन बढ़ाकर प्रतिदिन पांच सौ रूपये की घोषणा की है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार, जिला महासचिव विलियम सिंह, दिनेश, सुदेश, राहुल, पप्पू, बलजीत, मनीष, दीपक आदि मौजूद थे।