Uncategorized

सोनी मेहरा बनी लोहाघाट की उप शिक्षाधिकारी

चम्पावत

ब्लॅाक लोहाघाट में बीते तीन महीनों से रिक्त चल रहे उप शिक्षाधिकारी पद पर सोनी मेहरा ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। मेहरा के कार्यभार ग्रहण करने पर कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। उप शिक्षाधिकारी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने के साथ सरकारी विद्यालयों में छात्र संख्या को बढ़ाना है। छात्र-छात्राओं की बेहतर पढ़ाई के लिए सरकारी विद्यालयों में ट्रेंड शिक्षक तैनात होने के साथ सरकार उनके लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं। छात्र-छात्राओं को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने और शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाए जाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मेहरा ने कहा कि शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।