उत्तराखण्ड

वीकेंड पर जाम में उलझी तीर्थनगरी

अरमान खान

ऋषिकेश:वीकेंड पर पर्यटक वाहनों के बढ़ते दबाव और हाईवे पर अनाधिकृत पार्किंग के चलते तीर्थनगरी जाम के ग्रहण में जकड़ी रही। श्यामपुर खदरी रेल फाटक से तपोवन चौक तक वाहनों का लंबा जाम रहा। हाईवे पर सरक-सरककर वाहन आगे बढ़े, जिससे लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में देरी हुई। देर शाम तक ट्रैफिक व्यवस्था लड़खड़ाती रही।
ऋषिकेश और मुनिकीरेती पुलिस के वीकेंड पर लगने वाले जाम से निपटने के दावे हवाई साबित हुए। शनिवार को पटरी से उतरी यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए प्रत्येक तिराहे और चौराहे पर ट्रैफिक सिपाही के साथ होमगार्ड की ड्यूटी लगायी, लेकिन हाईवे किनारे अस्थायी अतिक्रमण और अनधिकृत पार्किंग पर कार्रवाई नहीं की। नतीजतन हाईवे पर बदइंतजामी और पर्यटक वाहनों के बढ़ते दबाव से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। ऋषिकेश-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्यामपुर खदरी रेल फाटक से कोयलघाटी तिराहा, घाट चौक, दून तिराहा, चंद्रभागा पुल तिराहा, मुनिकीरेती शिवानंद द्वार, तपोवन तिराहा और हरिद्वार बाईपास मार्ग पर श्यामपुर चौकी से नटराज चौक तक वाहनों का लंबा जाम रहा। मुनिकीरेती थाना प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि हाईवे के किनारे पसरे अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाती है। एक बार फिर हाईवे घेरने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। जाम से निपटने को पर्याप्त पुलिस कर्मियों की तैनाती रहती है।