डिस्पेंसरी रोड स्थित कांप्लेक्स के बाहर ठेलियों की भीड़ पर व्यापारी आक्रोशित
देहरादून
दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को नगर आयुक्त अभिषेक रूहेला से मिला। इस दौरान उन्होंने अधिकारी से राजीव गांधी कॉम्पलेक्स डेस्पेंसरी रोड के बाहर बिना अनुमति लग रही फड़ ठेलियों को हटवाने की मांग की।
व्यापार मंडल के महामंत्री पंकज दीदान ने बताया कि राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स के बाहर दिनोंदिन फड़ ठेली लगाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिससे व्यापारियों के साथ ही लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में जाम लग रहा है। नगर आयुक्त अभिषेक रूहेला ने कर एवं राजस्व अधीक्षक भूमि विनय प्रताप सिंह को मौके पर निरीक्षण कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज ने मांग की है कि फड़ ठेली लगाने वालों का निगम पूरा लिखित रिकॉर्ड भी रखे। इस दौरान युवा अध्यक्ष मनन आनंद, युवा सचिव दिव्य सेठी, सदस्य नदीम, मनीष कुलेथा, धीरज विग, अक्षय कांबोज, महेश कुलेथा, शेखर कपूर, जितेंद्र सिंह, मुजब अहमद, भवानी प्रसाद, अमन गंगा, सचिन कुमार, करन वर्मा, लइक अहमद आदि मौजूद थे।