सट्टे की खाईबाड़ी में एक गिरफ्तार
रुड़की। सट्टे की खाई बाड़ी करने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से नगदी और सट्टा पर्चियां बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। लंढौरा चौकी पर तैनात कांस्टेबल अनिल अपने साथी के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। मुखबिर से सूचना मिली की लंढौरा कस्बा में एक स्थान पर एक व्यक्ति सट्टे की खाई बाड़ी कर रहा है। आरोपी को पकड़कर उसके कब्जे से 1520 रुपये की नगदी और सट्टा पर्चियां बरामद हुई हैं। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इमरान निवासी मौहल्ला बाहर किला लंढौरा बताया।