उत्तराखण्डमुख्य समाचार

भवाली में एसडीएम के आदेश के बाद पटवारी ने किया सीमांकन

नैनीताल। शुक्रवार को एसडीएम राहुल साह के आदेश के बाद पटवारी सुरेश चंद्र सनवाल, अमीन भूपेश चन्द्र उपाध्याय ने रानीखेत रोड स्थित जमीन का सर्वे किया। पटवारी सुरेश चंद्र सनवाल ने बताया कि विक्रम सिंह पुत्र आनंद सिंह निवासी ग्राम करायल जोलासाल गौलापार ने एक व्यक्ति से कहलक्वीरा पट्टी में जमीन क्रय की है। विक्रम सिंह की जमीन रानीखेत रोड के पास पुल से लगती हुई है। उन्होंने 802, 803, 804 नंबर के खेत क्रय किए गए हैं। शुक्रवार को पुलिस की मौजूदगी में सीमांकन किया गया। खेतों का दाखिल खारिज, 143 भी दर्ज है। उन्होंने कहा कि खेत संख्या 803 व 804 नाले से लगे हुए हैं। पूर्व में भूमि की पैमाइस हो चुकी है। 803, 804 खेत नंबर नाले से लगे हुए हैं। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि शांति व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए पुलिस भेजी गई थी।