उत्तराखण्डमुख्य समाचार

लोनिवि को बारिश में 2.27 करोड़ का नुकसान

नैनीताल। लगातार हो रही बारिश से जहां आमजन जीवन प्रभावित हुआ है। वहीं भूस्खलन के कारण लोक निर्माण विभाग को भी काफी नुकसान हुआ है। विभागीय आंकलन के अनुसार अब तक 2 करोड़ 27 लाख का नुकसान हो चुका है। इस संबंध में रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी गई है। नैनीताल में इस वर्ष अप्रैल से ही बारिश का दौर शुरू हो गया था। इस दौरान हुई बारिश में सड़कें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। सड़कें टूटने से ग्रामीणों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रांतीय खंड लोनिवि नैनीताल के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने बताया कि नैनीताल को जोड़ने वाली सड़कों में बारिश के दौरान अत्यधिक मलबा आने से काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि कालाढूंगी-नैनीताल मोटर मार्ग व नैनीताल-भवाली तथा हैड़ाखान मोटर मार्ग में सबसे अधिक नुकसान हुआ है। सड़कें जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने के साथ ही सड़कों के किनारे की रिटेनिंग वॉल भी बारिश के दौरान टूटी हुई हैं। प्रभावित सड़कों पर जेसीबी से मार्ग खोलने तथा यातायात सुचारू करने का कार्य किया जा रहा है।