मुख्य समाचारराज्यों से

सैनिक स्कूल में बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन बैठक

नैनीताल। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में लेफ्टिनेंट जनरल रामचंद्र तिवारी उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी), यूबी एरिया एवं एलबीए अध्यक्ष ने लोकल बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन बैठक की अध्यक्षता की। विद्यालय के छात्रों ने मुख्य अतिथि के स्वागत में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया एवं बैंड का शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले छात्रों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यालय को 40 पुस्तकों का सेट उपहार स्वरूप प्रदान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन वीएस डंगवाल, प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत यादव, उप प्रधानाचार्य कमांडर एस. नागराजन, वरिष्ठ अध्यापक केएन जोशी आदि उपस्थित रहे।