13 अगस्त को निकलेगी तिरंगा यात्रा
देहरादून। भारत रक्षा मंच उत्तराखंड प्रांत की ओर से 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा परेड ग्राउंड स्थित भाजपा महानगर कार्यालय से निकलेगी। मंच के प्रांत संयोजक संगठन मंत्री आशीष वाजपेयी ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि भारत रक्षा मंच सभी राष्ट्रभक्तों को एकता के सूत्र में बांधने का काम कर रहा है। इसके साथ ही सरकार से घुसपैठ विरोधी कठोर बनाने की मांग करेगा। बताया कि 13 अगस्त को मंच की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा सुबह सात बजे परेड ग्राउंड बीजेपी महानगर कार्यालय के पास से शुरू होगी, जो पलटन बाजार, दर्शनलाल चौक, तहसील चौक से परेड ग्राउंड में संपन्न होगी। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष कुलदीप सिंह बिष्ट, यात्रा प्रमुख अभिषेक सिंह, महानगर युवा मंच अध्यक्ष सोनू, प्रदेश संरक्षक सदस्य बिजेंद्र नेगी, प्रदेश मंत्री देवाशीष गौड़, सोबन सिंह, दीपक रावत, प्रमोद राणा, अजय प्रताप राणा आदि मौजूद रहे।