ग्रीनवुड सितारगंज को मिला एजुकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड
रुद्रपुर
ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल को शिक्षा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय मानक स्थापित करने के लिए एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया है। ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल सितारगंज को मलेशिया में हुए वर्ल्ड स्कूल समिट में एजुकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया। इस समिट में 9 देशों के 72 विद्यालयों में प्रतिभाग किया। मलेशिया की टेलर्स यूनिवर्सिटी में आयोजित वर्ल्ड स्कूल समिट में विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्य डा. पुनीत गोयल ने यह विश्व प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त किया। फ्लाई ग्रेजुएट के सहयोग से आयोजित इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि रोबोचैम्प्स के सीईओ अक्षय आहूजा एवं टेलर्स यूनिवर्सिटी के एडमिनिस्ट्रेटिव हेड ऐडी द्वारा डा. पुनीत गोयल को यह अवार्ड एक भव्य समारोह में सुपुर्द किया। खास बात यह रही कि ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल सितारगंज पूरे उत्तराखण्ड से यह गौरव हासिल करने वाला एकमात्र विद्यालय रहा। विद्यालय को यह सम्मान पाठ्यक्रम में नवोन्मेषता एवं शिक्षा के विभिन्न पहलुओं में उत्कृष्टता स्थापित करने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक विनिमय कार्यक्रमों के लिए विशेष रूप से दिया गया है। प्रधानाचार्य डा. पुनीत गोयल ने इसके लिए पूरे विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे पुरस्कार हमें और बेहतरी की ओर प्रेरित करते हैं। जितनी बार ऐसे अवसर आते हैं, हर बार हमें और अधिक परिश्रम और अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व समस्त हितधारकों से इस दिशा में सहयोग की आशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल सितारगंज विद्यालय के प्रबन्धक गोपाल सिंह बिष्ट के निर्देशन में अपने विद्यार्थियों का समग्र व सर्वांगीण विकास सुनिश्चित कर उन्हें एक वैश्विक नागरिक के रूप में तैयार करने के लिए कटिबद्ध है। ऐसी उपलब्धियां प्रतिबद्धता के प्रयासों का ही परिणाम है ।