ईद को लेकर बाजारों में लौटी रौनक
रुद्रपुर
ईद नजदीक आते ही लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है। बाजारों में रौनक लौट आईं है। दुकानदारों के चेहरे खिल उठे हैं। एक माह के रोजे और इबादत के बाद मीठी सिवई की ईद को लेकर बच्चों, महिलाओं और रोजदारों में उत्साह है। रविवार को गोटिया, इस्लामनगर, तहसील और टनकपुर रोड पर कपड़े, चूड़ियां, सैंडिल और साज-सज्जा की दुकानों में सामान खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। रोजा खोलने के बाद भीड़ में और इजाफा हो जाता है। इधर, बाजार में कपड़े सिलने वाले दर्जियों की दुकानों पर भी भीड़ लगी रही। लोग ईद की नमाज के लिए कुर्ते- पजामे, पठान सूट, पेंट-कुर्ता सिलवा रहे हैं। वहीं, पेंट शर्ट के लिए भी भीड़ लगी हुई है। रेडिमेट गारमेंट्स की दुकान पर जींस, शर्ट के लिए भी खरीदारों की भीड़ लगी हुई है। ईद से एक दिन पहले पूरी रात दुकानें खुली रहती हैं और रात भर लोग खरीदारी करते हैं।