जुलूस निकालकर छावनी के बहिष्कार के लिए किया लोगों को जागरूक
अल्मोड़ा
रानीखेत के सिविल एरिया को छावनी से अलग कर नगर पालिका में सम्मलित करने की मांग को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति का आंदोलन जारी है। मांग को लेकर समिति के बैनर तले नागरिक शुक्रवार को आठवें दिन भी गांधी पार्क में धरने में डटे रहे। मौके पर सभा में वक्ताओं ने कहा कि आजादी के दशकों बाद भी छावनी क्षेत्र के निवासी अंग्रेजी दौर के गुलामी के कानून झेलने को मजबूर हैं। धरने के बाद जागरूकता अभियान के तहत आंदोलनकारियों ने नगर में जुलूस निकाल कर नागरिकों को छावनी परिषद के बहिष्कार के लिए जागरूक और प्रेरित किया। यहां नेहा माहरा, रचना रावत, गिरीश भगत, दीप भगत, हिमांशु उपाध्याय, कैलाश पांडे, संदीप गोयल, दीपक पंत, विनीत चौरसिया, दीपक अग्रवाल, यतीश रौतेला, जयंत रौतेला, आनंद रावत, अखिल माहेश्वरी, सोनू सिद्दीकी, किशन पपनै, किरन साह, डीसी साह, अनिल वर्मा, हरीश पांडेय, हरीश अग्रवाल, चरन जसवाल, दीपक गर्ग, भुवन पांडे, रकीब कुरैशी, चंद्रशेखर गुरुरानी, लक्ष्मी दत्त पांडेय, दीपक साह, आरपी जोशी, मनोज बिष्ट, बृजेश शर्मा, कुंदन लाल रहे।