छात्रों को बताया विज्ञान का महत्व
देहरादून
उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) और डीएनए लैब्स – ए सेंटर फॉर एप्लाइड साइंस की ओर से गुरुवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रोतु की बेली जौनपुर टिहरी गढ़वाल में साइंस ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके माध्यम से छात्रों को विज्ञान से जुड़े विषयों की विस्तार से जानकारी दी गई। कक्षा 6 से लेकर दसवीं तक की छात्राओं को यूसर्क औैर डीएनए लैब्स के विशेषज्ञों ने विभिन्न मशीनों पर प्रशिक्षण दिया। इस दौरान वार्डन गीता नेगी, अनीता सिन्धवाल, डीएनए लैब से डॉ नरोत्तम शर्मा, अंकिता सिंह, विवेक राठौर, काजल रावत, अलका नैनवाल, दिव्य प्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे। यूसर्क की निदेशक डॉ अनिता रावत, वरिष्ठ वैज्ञानिक ओपी नौटियाल ने समस्त छात्राओं को शुभकामनाएं दी।