मनव्वर कुरैशी ने दी मदन कौशिक व आदेश चौहान को जीत की शुभकामनाएं
हरिद्वार
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा रानीपुर मण्डल के पूर्व अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी हरिद्वार नगर सीट से पांचवी बार विधायक चुने गए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व रानीपुर भेल सीट से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने वाले विधायक आदेश चौहान को शुभकामनाएं दी। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि हरिद्वार नगर सीट से लगातार पांचवी बार जीत हासिल कर इतिहास रचने वाले मदन कौशिक के कुशल नेतृत्व में भाजपा ने प्रचण्ड बहुमत के साथ जीत हासिल की है। इसके साथ रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने भी लगातार तीसरी बार भारी अंतर से विजय हासिल की। उन्होंने कहा कि मदन कौशिक व आदेश चौहान लोकप्रिय जनप्रतिनिधि हैं। मदन कौशिक के प्रयासों से भूमिगत गैस पाईप लाईन व बिजली लाईन जैसी बड़ी योजनाओं का लाभ हरिद्वार को मिला है। मदन कौशिक के नेतृत्व में हरिद्वार स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित हो रहा है। आगे भी उनके नेतृत्व का लाभ हरिद्वार की जनता को मिलेगा। वहीं आदेश चौहान ने विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए कार्य किया। विकास कार्यों की बदौलत चुनाव में उन्हें प्रत्येक वर्ग के मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में लगातार दूसरी बार भाजपा सरकार बनने से तेजी से विकास होगा। केंद्र व प्रदेश दोनों में भाजपा सरकार होने का लाभ भी उत्तराखण्ड की जनता को मिलेगा।